HOME

Ratlam Railway station पर लिफ्ट में फंसे 28 यात्री, बड़ा हादसा टला

Ratlam Railway station पर लिफ्ट में फंसे 28 यात्री, बड़ा हादसा टला

Ratlam Railway station शुक्रवार सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगी लिफ्ट में यात्री फंस गए। इससे करीब 45 मिनट तक घबराहट और हंगामे की स्थिति बनी रही। सूचना पर रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग आरपीएफ व जीआरपी अमले ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे लिफ्ट का गेट खुलवा कर यात्रियों को बाहर निकाला। समय पर गेट खोलने से बड़ा हादसा टल गया।

रतलाम से इंदौर के लिए सुबह 6:35 बजे रवाना होने वाली डेमू ट्रेन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर लिफ्ट लगाई है। डेमू ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना होती है, जबकि स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश प्लेटफार्म नंबर 2 पर बने नए प्रवेश गेट से होता है। प्लेटफार्म एक पर जाने के लिए पैदल पुल से होकर जाना पड़ता है और इसी के पास लिफ्ट भी लगी हुई है। शुक्रवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगी लिफ्ट में करीब 28 यात्री सवार हो गए और उनके साथ सामान भी था।

Show More

Related Articles

Back to top button