HOME

चीन की सीमा से हिमाचल के 15 किमी तक सटे गांव सील, सेना कर रही निगरानी

हिमाचल में चीन से लगती करीब 250 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के पंद्रह किलोमीटर के इलाकों को सील कर दिया गया है।

कोरिक जैसे इलाकों की तरफ फिलहाल आम लोगों को किसी भी सूरत में न जाने के लिए कह दिया गया है। उधर, लोगों का कहना है कि देर रात 11 बजे  उन्होंने कुल्लू और लाहौल के आसमान में लड़ाकू विमानों को मंडराते हुए देखा।

लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी डाले। उल्लेखनीय है कि आधिकारिक रूप से भले ही पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर आम लोगों की मूवमेंट न करने के लिए कहा गया है।

सीमा से सटे इलाकों में सेना के जवानों व गाड़ियों का मूवमेंट भी बढ़ गया है।

सूत्रों की मानें तो दोनों ही जिलों से लगती इस लंबी सीमा पर आईटीबीपी और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है ।

लेकिन इसके बाद सिविल इलाकों में आर्मी इंटेलिजेंस, आईबी और स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिटों को अलर्ट कर दिया गया है। उधर, चीन के साथ हिंसक झड़प में बीस सैनिकों की शहादत के बाद लोगों में भी खासी नाराजगी देखने को मिली है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button