Sportsराष्ट्रीय

LIVE WPL Auction Live: RCB ने स्मृति मंधाना और गुजरात ने गार्डनर पर की पैसों की बारिश, हरमनप्रीत को मुंबई ने खरीदा

Women's Premier League Cricket (WPL) 2023 Auction (Nilami) Live

Women’s Premier League Cricket (WPL) 2023 Auction (Nilami) Live: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर ऑक्शन आज मुंबई में जारी है। WPL के पहले संस्करण का आयोजन इस साल चार से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

WPL Auction Live: सोफी एकलस्टोन को
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलस्टोन को

WPL Auction Live: एलिस पेरी को RCB ने खरीदा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा।

WPL Auction Live: स्मृति मंधाना को RCB ने खरीदा
विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे पहली खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं। उन पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली लगाई। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। RCB को उनका कप्तान मिल चुका है।

WPL Auction Live: विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन शुरू
महिला आईपीएल जिसे विमेंस प्रीमियर लीग भी कहा जा रहा है उसका ऑक्शन शुरू हो चुका है। अभिनेता-डायरेक्टर फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी अख्तर शो को फिलहाल होस्ट कर रही हैं। सभी पांच टीमों या यूं कहें फ्रेंचाइजी के मालिक नीलामी के लिए अपने-अपने टेबल पर मौजूद हैं। इस ऐतिहासिक ऑक्शन की शुरुआत बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की।

WPL Auction Live: WPL के ऑक्शन में होगी महिला नीलामीकर्ता

नीलामी आज दोपहर ढाई बजे से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो (Jio) वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला नीलामीकर्ता का चयन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने मुंबई की ही मलिका आडवाणी को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है।

WPL Auction Live: ऐसी रहेगी नीलामी

12 करोड़ रुपये नीलामी में हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए होंगे।
30 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 90 खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
एक टीम में सबसे कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
18 खिलाड़ियों से एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम बना सकती है। इसमें 12 भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होंगे।
5 विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है लेकिन पांचवां विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट देश होना चाहिए।
41 वर्षीय भारत की लतिका कुमारी इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
3 खिलाड़ी शबनम, सोनम यादव और विन्नी सुजान 15 वर्ष की हैं और नीलामी में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
WPL में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
409 खिलाड़ियों ने 50, 40, 30, 20 और 10 लाख रुपये के अपने-अपने आधार मूल्य तय किए हैं।

WPL Live: की-पॉइंट्स

1525 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया था
409 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड, 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के नीलामी के लिए चयनित किए गए हैं
24 खिलाड़ियों का आधार मूल्य सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये है जिसमें 14 विदेशी और 10 भारतीय हैं। इसमें हरमनप्रीत कौर, मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली, एलिसे पैरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन आदि शामिल हैं।

WPL Auction Live: महिला आईपीएल की पांच टीमें

यूपी वाॅरियर्स
गुजरात जाएंट्स
मुंबई इंडियंस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स

WPL Auction Live: भारत सहित नीलामी में 15 देशों के खिलाड़ी शामिल
इस नीलामी से कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है तो कई गरीब खिलाड़ी भी मालामाल हो सकती हैं। बीसीसीआई यह इस लीग को आयोजित करा रहा है। इस लीग का आयोजन चार से 26 मार्च तक होगा। भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, जिंबाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि एसोसिएट देशों यूएई, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और यूएसए के आठ खिलाड़ी जुड़े हैं।

WPL Auction Live: RCB ने स्मृति मंधाना और गुजरात ने गार्डनर पर की पैसों की बारिश, हरमनप्रीत को मुंबई ने खरीदा
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आज मुंबई में ऑक्शन है। WPL के पहले संस्करण का आयोजन इस साल चार से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button