HOMEज्ञानराष्ट्रीय

IRCTC i-Pay: अब मिनटों में बुक होगी आपकी ट्रेन टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत मिलेगा रिफंड

IRCTC i-Pay: अब मिनटों में बुक होगी आपकी ट्रेन टिकट, कैंसिलेशन पर तुरंत मिलेगा रिफंड

IRCTC i-Pay अक्सर ट्रेन टिकट को बुक करते वक्त हमको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ इनको कैंसिल कराने पर रिफंड भी हमारे अकाउंट में काफी देरी सेे क्रेडिट होता है। यात्रियों की इसी समस्या को दूर करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक नया पेमेंट गेटवे शुरू किया है, जिसका नाम आई पे (Ipay) है। IRCTC ने इसमें कई तरह के नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिसका फायदा आपको ट्रेन टिकट को बुक करते समय मिलेगा। इस गेटवे के जरिए जब भी आप अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल कराएंगे, तो उस समय रिफंड तुरंत आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। यही नहीं इसके जरिए रेल टिकट को बुक करना और भी आसान बन गया है। इसमें आपके समय की काफी बचत होगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं IRCTC के I-Pay फीचर के बारे में और कैसे आप इसके जरिए अपनी ट्रेन टिकट को बुक कर सकते हैं?

IRCTC I-Pay के जरिए आप बैंक के पेमेंट गेटवे के जरिए भुगतान करते हैं, जिसकी मदद से टिकट को बुक करने में समय की काफी बचत होती है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं IRCTC I-Pay के उस प्रोसेस के बारे में जिसको फॉलो करके आप अपनी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in पर विजिट करके लॉगिन करना है।
  • उसके बाद अपनी यात्रा से जुड़ी डिटेल्स और जिस तारीख को आप सफर करने जा रहे हैं उसको दर्ज करें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद रूट के मुताबिक अपनी ट्रेन का चयन करें।
  • पैसेंजर्स डीटेल्स फिल करने के बाद पेमेंट मेथड में आपको IRCTC I-Pay के विकल्प का चयन करना है।
  • उसके बाद Pay and Book के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
  • इस प्रोसेस के बाद आपकी बुकिंग तुरंत स्वीकार कर ली जाएगी।
  • कुछ समय बाद कंफर्मेशन मैसेज आपके ईमेल और एसएमएस पर आ जाएगा।
  • वहीं जब आप अपने टिकट को कैंसिल कराएंगे, तो रिफंड तुरंत आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
Show More

Related Articles

Back to top button