HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni NKJ थाना क्षेत्र के सुरकी ग्राम में चल रहे बड़े जुआ फड़ को पुलिस ने पकड़ा

Katni NKJ थाना क्षेत्र के सुरकी ग्राम में चल रहे बड़े जुआ फड़ को पुलिस ने पकड़ा

Katni NKJ थाना क्षेत्र के सुरकी ग्राम में चल रहे जुआ को पुलिस ने पकड़ा है। यहां से एक दर्जन जुआडियो सहित  50 हजार से अधिक की रकम नगद, 20 मोबाइल समेत आधा दर्जन बाइक और एक कार जप्त की।

यह दबिश रंगनाथ थाना चौकी प्रभारी नितिन कमल की अगुवाई में दी गई। उधर कुछ आरोपियों के फरार होने की चर्चा है।

आपको बता दे यहां काफी दिनों से जुआ खिलाने की जानकारी आ रही थी । लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर मुखबिर में पूरे मामले की जानकारी कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को दी जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार जैन ने रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल के नेतृव में टीम गठित कर एनकेजे थाना रवाना किया गया जहां पुलिस के हाथ चंद जुआडी तो लगे।

news updating……

Show More
Back to top button