HOMEMADHYAPRADESHखेल

Rajat Patidar इंदौर के रजत का धमाल, 54 गेंद में 12 चौकों 7 छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेली

Rajat Patidar इंदौर के रजत का धमाल, 54 गेंद में 12 चौकों 7 छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेली

IPL 2022 Eliminator: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में धमाल कर दिया। पाटीदार मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और सुपर जाइंट्स के लोकेश राहुल तथा क्विंटन डिकॉक शतक जड़ चुके हैं।

रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ चार विकेट पर 207 रन बनाए। पाटीदार ने 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी की।

पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की जिससे आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 84 रन बटोरने में सफल रही। बारिश के कारण यह मुकाबला लगभग 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button