HOME

2 महिला तस्करों से बड़वारा पुलिस ने जप्त किया 9 लाख का गांजा

कटनी। बड़वारा पुलिस ने 9 लाख का गांजा पकड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के व्दारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर डीएसपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था ।

दो महिला गांजा तस्कर से 45 किलोग्राम गांजा किया जप्त
फरवरी को सउनि विक्रम सिंह हमराह स्टाफ के इलाका भ्रमण पर रवाना हुये थे जो इसी दौरान ग्राम रूपोंद स्थित रेल्वे स्टेशन के पास दो महिलायें अपने अपने हाथ में दो बडे प्लास्टिक के बोरे लिये हुये मिली जो सामने से पुलि स को आता देख अपने समान के साथ छुपने का प्रयास करने लगी जो उक्त दोनो महिलाओं का आचरण संदिग्ध प्रकृति का होने पर दोनो महिलाओं से उनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम राजकली पति खियाईस
35 साल निवासी ग्राम सुगमा थाना रीठी व् रेहा पारधी 30 वर्ष ग्राम छिंदिया थाना बरही जिला कटनी का होना बताई के द्वारा विधिवत तलाशी ली गई। जो उक्त दोनो महिलाओं के कब्जे से मिली दोनो प्ला स्टिक की बोरियो की चेकिंग की गई जिनके 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया।

जप्तशुदा गांजे की कुल कीमत 09 लाख रूपये है। के अंतर्गतकार्यवाही की गई। गिरफ्तार शुदा महिला आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों – 01. राजकली पति खियाईस आदिवास 35वर्ष निवाशी ग्राम सुगमा थाना रिठी 02. रेहा पारधी पति विक्रेता पारधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम छिंदिया थाना बरही जिला कटनी जप्ती माल- 45 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गाँजा कुल कीमती 9,00,000 रूपये

इनकी रही विशेष भूमिका

थाना प्रभारी उनि. अनिल यादव, सउनि विक्रम सिंह, सउनि मानकी इनवाती, प्र.आर. पवनराज, प्र.आर.नितिन जायसवाल, आर. दीपक सिंह, आर. आशीष तिवारी आर. गौरीशंकर, आर पूजा त्यागी मसरी चौहाँन . अजय साकेत की विशेष भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button