HOMEKATNI

Lokayukt Trap Katni लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव तथा उपसरपंच को 20000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा

Lokayukt Trap लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत सचिव तथा उपसरपंच को 20000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा

Lokayukt Trap Katni जबलपुर लोकायुक्त ने आज देर शाम उमरिया पान ग्राम में ढीमरखेड़ा तहसील के बरोदा पंचायत के सचिव तथा उप सरपंच को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सचिव का नाम बृजेश गौतम तथा उपसरपंच का नाम कुलदीप तिवारी है।

लोकायुक्त के अनुसार आवेदक गया प्रसाद लोधी ग्राम बरोदा थाना उमरिया पान तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी से प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में ₹20000 रिश्वत मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई।

आज शाम पान उमरिया के स्टेट बैंक तिराहा में आरोपी बृजेश गौतम सचिव ग्राम पंचायत बरोदा जिला कटनी तथा उसके साथ  सह आरोपी कुलदीप तिवारी उपसरपंच ग्राम बरोदा जिला कटनी ने जैसे ही फरियादी से ₹ 20,000/- लिए इन दोनों को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। आवेदक के प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान एवं मजदूरी की राशि दिलवाने के एवज में इन दोनों ने  ₹20000 रिश्वत की मांग की थी जिसे लेते हुए आज सचिव तथा उपसरपंच को पकड़ा गया ।

इस ट्रैप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button