MADHYAPRADESH

Lokayukta Raid: बिजली कंपनी के सहायत यंत्री को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Lokayukta Raid: बिजली कंपनी के सहायत यंत्री को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Lokayukta Raid  लोकायुक्त ने शनिवार को मध्यप्रदेश  विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मक्सी रोड स्थित कार्यालय पर सहायक यंत्री प्राणेश कुमार को आउटसोर्स कर्मचारी अरुण चौहान से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अरुण मोहनपुरा ग्रिड पर आउट सोर्स का कर्मचारी है। वह चंदू खेड़ी ग्रिड पर पदस्थापना चाहता था। इसके लिए उसने सहायक यंत्री प्राणेश कुमार से चर्चा की थी। पदस्थापना करने के एवज में प्राणेश ने तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। 18 अक्टूबर को अरुण चौहान ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने शिकायत की जांच करवाई। फरियादी अरुण को रिकार्डर देकर भेजा गया था।

प्राणेश और अरुण के बीच बातचीत को रिकार्ड करवाया था। जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई थी। इसके चलते शनिवार को लोकायुक्त निरीक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव व टीम ने प्राणेश को मक्सी रोड स्थित कार्यालय पर तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है।

बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 21 सितंबर को धन्वंतरि आयुर्वेदिक कालेज के बाबू (स्थापना शाखा का प्रभारी) को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बाबू कालेज के वार्ड बाय की हुई मौत के बाद स्वजन को मिलने वाली अनुग्रह राशि निकलवाने के एवज में घूस मांग रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button