HOMEMADHYAPRADESHज्ञान

अब मिलेगा फाइबर बाॅडी वाला LPG सिलिंडर!

Fiber Body LPG :अब मिलेगा फाइबर बाॅडी वाला LPG सिलिंडर!

Fiber Body LPG :अब मिलेगा फाइबर बाॅडी वाला LPG सिलिंडर!  एलपीजी गैस के फाइबर बॉडी वाले सिलिंडर के लिए अब और इंतजार नहीं करना पडेगा। रसोई गैस(एलपीजी) के संग्रहण के लिए अब बाजार में फाइबर बाडी के सिलिंडर उपलब्ध है। 10 किलो गैस संग्रहण की क्षमता वाले इस सिलिंडर में वजन न के बराबर 15.9 किलो होता है।

परिवार का कोई भी व्यक्ति इसे उठा कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख सकता है । वहीं इस सिलिंडर को उठाने के लिए बढ़िया हैंड ग्रिप साथ ही रेगूलेटर लगाने के लिए उपयुक्त स्थान इस नए सिलिंडर को और खास बनाता है । बनावट की बात करें तो यह अत्याधुनिक सिलिंडर एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (एचडीपीआई) इनर लाइनर से बना होता है। जो पॉलीमर से लिपटे फाइबर ग्लास की एक समग्र परत से ढंका रहता है।

लोगों को यह सिलिंडर लगभग 3350 रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर के 817 रुपये के खर्चे में मिल जाएगा । लेकिन जहां इस सिलिंडर में कई फायदे दिखे वहीं लोगों को इसमें कुुछ खामिया भी दिखाई दी ।

 

अत्याधुनिक सिलिंडर में यह खूबियां और खामियां-

खुबियां

– लोहे वाले सिलिंडर की तुलना में आधा वजन होता है।

– कंपनी का दावा है कि यह सिलिंडर जंग मुक्त है।

– पारभासी होने के कारण प्रकाश की सहायता से एलपीजी का स्तर माप सकते हैं।

-आधुनिक रसोई में यह सिलिंडर काफी आकर्षक लगता है ।

खामियां

– गैस की संग्रहण क्षमता भी कम होती है इस कारण जल्दी खाली हो जाता है।

-इसकी सुरक्षा राशि आम सिलिंडर की सुरक्षा राशि से लगभग 1000 रुपये अधिक है ।

– खर्चे की बात करें तो यह सिलिंडर , लोहे के सिलिंडर से 1.75 रुपये प्रति किलो महगा पडेगा ।

– संयुक्त परिवार में जल्दी खत्म होगा और इसको जल्दी-जल्दी बदलना पडेगा।

अत्याधुक सिलिंडर से बदलें वर्तमान सिलिंडर-

कंपनी के अनुसार ग्राहक अपने वर्तमान लोहे के सिलिंडर को जमा कर और सुरक्षा जमा राशि के अंतर का भुगतान कर अत्याधुनिक सिलिंडर से बदल सकते है। जिन्हें नया कनेक्शन चाहिए उन्हें सिर्फ सुरक्षा राशि अधिक जमा करना होगी , शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी । वहीं इसकी होम डिलीवरी भी हो सकेगी ।

Show More

Related Articles

Back to top button