HOMEराष्ट्रीय

DRDO के चार संविदाकर्मी गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंटों को अहम जानकारी देने का आरोप

DRDO के चार संविदाकर्मी गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंटों को अहम जानकारी देने का आरोप

“DRDO Spy Scam”
ओडिशा पुलिस ने बालासोर में DRDO के चार ठेका कर्मचारियों को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये लोग कथित रुप से पाकिस्तानी एजेंटों को रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां दे रहे थे। बालासोर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शुरुआत में चारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई उन खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनमें कहा गया था कि कुछ लोग गलत तरीके से अथवा जानबूझकर रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों को दे रहे हैं। इन विदेशी एजेंटों (संभवतः पाकिस्तानी) से विभिन्न आईएसडी फोन नंबरों के माध्यम से संपर्क किया जा रहा था।

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि कई पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें पुलिस उपाधीक्षकों और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया और छापेमारी के बाद चांदीपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एकीकृत परीक्षण रेंज के संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि उन पर गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों को देने तथा इसके बदले आर्थिक लाभ हासिल करने का आरोप है। उनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आपके बता दें कि इससे पहले भी 2014 में बालासोर में संविदा छायाकार ईश्वर बेहरा को परीक्षण केंद्र से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में पकड़ा गया था। 11 फरवरी को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button