HOMEMADHYAPRADESH

weather Alert: भोपाल, जबलपुर में भारी बारिश की संभावना, जानिये बाकी जिलों का हाल

भोपाल, जबलपुर में भारी बारिश की संभावना, जानिये बाकी जिलों का हाल

Madhya Pradesh weather Alert: भोपाल

 बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा सिस्टम वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे लगे मध्यप्रदेश पर अवदाब के रूप में सक्रिय है। गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। मानसून ट्रफ नलिया, गुजरात, इंदौर, होशंगाबाद से छत्तीसगढ़, ओडीशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। एक अन्य ट्रफ भी मानसून ट्रफ के सामानांतर अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन चार वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बुधवार को पूरे मप्र में बौछारें पड़ने के आसार हैं। जबलपुर, भोपाल, सागर, होशंगाबाद संभागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इंदौर में 18.4, धार में 16, सीधी में 12, रतलाम में 10, सतना में आठ, दमोह में आठ, पचमढ़ी में सात, खजुराहो में छह, बैतूल में पांच, रीवा में पांच, रायसेन मे चार, सागर में दो, खरगोन में दो, भोपाल (शहर) में 1.6, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद में 0.4, जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से दो डिग्रीसे. अधिक रहा

Show More

Related Articles

Back to top button