HOME

LPG Cylinder Price: इस सीजन में 300 रूपये तक कम हो सकते हैं गैस सिलेंडर, तुरंत उठाये फायदा

देश में त्योहारों का सीजन जल्द शुरू होने वाला है सूत्रों के मुताबिक दीवाली नवरात्री के समय कम हो सकते है गैस की कीमत

LPG Cylinder Price: देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली को माना जाता है। वैसे तो भारत में आए दिन कोई न कोई उत्सव है, लेकिन अब नवरात्रि (Navratri) और फिर विजय दशमी और दीपावली (Diwali)। इस दौरान देश में धूम रहती है। बाजार चकाचक भरे रहते हैं और घरों में तरह तरह के पकवान बनते हैं। ऐसे में खर्चा भी बढ़ जाता है। बात गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की ही कर लें तो इसकी जरूरत बढ़ जाने से यह जल्दी खत्म हो जाता है। नया लाओ तो खर्चा भी डबल। अब इस बीच आपको एक खास सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में खर्चे को कम किया जा सकता है।

फेस्‍ट‍िव सीजन में ऐसे कर सकते हैं LPG Cylinder से 300 रुपये की बचत

गैस स‍िलेंडर (LPG Cylinder) की महंगी कीमतें इस द‍िवाली आपको परेशान नहीं करेंगी, क्योंकि पैसे बचाने का तरीका आपको बताएंगे। इस फेस्‍ट‍िव सीजन आपको गैस स‍िलेंडर (LPG Cylinder) पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी। यह ऐसा सिलेंडर होगी, जिसमें आपको बाकी गैस देखने की सुव‍िधा भी म‍िलेगी। मार्केट में आज ऐसा सिलेंडर मिल रहा है, जिसमें आपको पहले ही पता चल जाएगी कि उसमें कितनी गैस बची है।

ये है वो LPG Cylinder

हम इंड‍ियन ऑयल के कंपोज‍िट गैस स‍िलेंडर (LPG Cylinder) की बात कर रहे हैं। यह नॉर्मल 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये सस्‍ता है। यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ म‍िलता है। इंड‍ियन ऑयल की तरफ से शुरू की गई सुव‍िधा फ‍िलहाल चुन‍िंदा शहरों में म‍िल रही है।

किन शहरों में कितना है LPG Cylinder का दाम

  • लखनऊ: 777 रुपये
  • जयपुर: 753 रुपये
  • पटना: 817 रुपये
  • दिल्ली: 750 रुपये
  • मुंबई: 750 रुपये
  • कोलकाता: 765 रुपये
  • चेन्नई: 761 रुपये
  • इंदौर: 770 रुपये
  • अहमदाबाद: 755 रुपये
  • पुणे: 752 रुपये
  • गोरखपुर: 794 रुपये
  • भोपाल: 755 रुपये
  • आगरा: 761 रुपये
  • रांची: 798 रुपये
Show More

Related Articles

Back to top button