HOME

डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण प्रशिक्षण की परीक्षा संपन्न

उमरिया। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित संस्थान के प्रबंधक तरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत धुपखेड़ा मैं स्व सहायता समूह की बैगा आदिम जनजाति की 35 महिला एवं पुरुषों को डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिया गया।

धुपखेड़ा ग्राम में विधानसभा चुनाव में 100% मतदान हुआ। 780 मतदाताओं में सभी मतदाताओं ने मतदान किया। प्रशिक्षण के पश्चात ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण रूडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार भोपाल के निर्देशन में डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण से संबंधित परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित कृपा शंकर सुहाने शहडोल द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई।

डेयरी फार्मिंग में गाय भैंस की नस्लें कृत्रिम गर्भाधान संतुलित पशु आहार विभिन्न चारा डेयरी शेड स्वच्छ दूध उत्पादन पशुओं में होने वाले विभिन्न रोग उनका नियंत्रण टीकाकरण तथा केंचुआ खाद एवं विभिन्न जैविक कीटनाशकों के निर्माण तथा फसलों में उपयोग की विधि एवं पशुपालन से लाभ तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया।

परीक्षा संपन्न कराने में संस्था के कर्मचारी तरुण कुमार सिंह आरबी जयसवाल आशीष सोम कुमार कपिल एवं जगत राठौर ने सहयोग किया।

Show More

Related Articles

Back to top button