HOMEKATNI

बजट में आधारभूत संरचनाओं पर दिया गया विशेष ध्यान, शामिल हुई बहोरीबंद उद्वहन सिंचाई योजना : प्रणय प्रभात पांडेय

बजट में आधारभूत संरचनाओं पर दिया गया विशेष ध्यान: प्रणय प्रभात पांडेय

कटनी। मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रदेश वर्ष 2023-24 के प्रस्तुत बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी है।

प्रदेश के बजट में मानव विकास के सभी आयामों, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह प्रतिक्रिया आज पेश हुए मप्र के बजट पर बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय ने व्यक्त की है। विधायक श्री पांडेय कहा कि यह बजट युवा वर्ग, मध्यम वर्ग, महिला वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए राहत प्रदान करने वाला बजट है।

विधायक श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश के बजट में शामिल हुई बहोरीबंद रीठी की दशकों पुरानी मांग को सरकार से हरी झंडी मिली है।या नर्मदा घाटी विकास विभाग से स्वीकृत हुई उद्वहन सिचाई योजना से बहोरीबंद और रीठी तहसील के 166 गांवों को जलसंकट से निजात मिल सकेगी साथ ही क्षेत्र की 80,000 हेक्टेयर भूमि को पानी मिल पायेगा। स्लीमनाबाद टनल के द्वारा पहले से बहोरीबंद रीठी क्षेत्र में नर्मदा का पानी भेजा जायेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button