HOMEMADHYAPRADESH

Love triangle के चलते युवती को गोली मारने वाले कतिथ पत्रकार का शव नर्मदा में मिला

Love triangle के चलते युवती को गोली मारने वाले युवक का शव नर्मदा में मिला

Jabalpur Murder में Love triangle सामने आया अनिभा केवट (25) की हत्या के पीछे प्रेम त्रिकोण की कहानी सामने आ रही है। पुलिस की पतासाजी में यह जानकारी सामने आई है कि हत्या के संदेही बादल पटेल के अनिभा से प्रेम संबंध थे। फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल बादल के गत वर्ष जेल जाने के बाद अनिभा ने उससे दूरी बना ली थी। इसके बाद आइटी पार्क स्थित निजी कंपनी के एक मैनेजर से अनिभा की दोस्ती हो गई। बादल को जब इस बात का पता चला तो वह आगबबूला हो उठा।

कंपनी ने मैनेजर का तबादला भोपाल कर दिया था, परंतु अनिभा मैनेजर के संपर्क में रही। किसी और युवक के साथ अनिभा की दोस्ती बादल को बर्दाश्त नहीं थी। इसी वजह से अनिभा को जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने यह आशंका जताई है कि गोली मारकर अनिभा की हत्या करने के बाद बादल ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी थी। गोताखोर कल से बादल की तलाश करते रहे और आज सुबह उसका शव तिलवारा के पास मिल गया। इधर, पुलिस ने भोपाल में नौकरी कर रहे अनिभा के दोस्त से संपर्क किया है। जबलपुर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी। बादल व अनिभा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।

बादल का विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। अनिभा का दूसरा दोस्त भी शादीशुदा है। बादल की पत्नी परिवार संभालती है। जबकि दोनों के बच्चे नहीं हैं। बादल माता-पिता की इकलौती संतान है। दो माह पूर्व उसकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। बादल फर्जी पत्रकारों के गिरोह में शामिल होकर अड़ीबाजी व ब्लैकमेलिंग करने लगा था। उसके माता-पिता पापड़ बनाकर होने वाली आय से परिवार का भरण-पोषण करते थे। मां की मौत के बाद पिता ने पापड़ बनाना बंद कर दिया। स्वजन से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि जेल जाने के बाद से बादल परेशान रहने लगा था। कैंसर से मां की मौत के बाद उसकी मनोदशा और बिगड़ गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button