HOMEMADHYAPRADESH

मध्य प्रदेश के इस शख्स का नाम है “26 जनवरी”, दिक्कत तो आती मगर गर्व है

मध्य प्रदेश के इस शख्स का नाम है "26 जनवरी", दिक्कत तो आती मगर गर्व है

नाम 26 जनवरी.. तारीख नहीं नाम बताओ, जी 26 जनवरी टेलर !! क्या? 26 जनवरी टेलर.. ? ऐसा एक शख्स के साथ हर जगह घटित होता है क्योंकि उसका नाम है “26 जनवरी” ही है।

नाम मे तारीख नहीं होती मगर ऐसा है  जब तारीख गणतंत्र दिवस पर्व वाली हो तो वह नाम खास हो जाता है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में एक कर्मचारी का नाम 26 जनवरी टेलर है।

वे नाम की वजह से दस्तावेजों में कई बार परेशानी भी झेलते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस की तारीख होने से उन्हें अपने नाम पर गर्व है। 1966 में 26 जनवरी को सत्यनारायण टेलर के यहां जब तीसरी संतान के रूप में पुत्र का जन्म हुआ तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पिता ने नाम रख दिया 26 जनवरी टेलर। स्वजन ने कहा भी कि नाम बदल लो लेकिन पिता अपने निर्णय पर अडिग रहे। 1991 से वे डाइट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 26 जनवरी टेलर का नाम संस्थान में आने वाले नए अफसरों और नए लोगों को आश्चर्यचकित करता है लेकिन वे अपने नाम की कहानी सुनाते-सुनाते इतने अभ्यस्त हो चुके हैं कि पूछते ही पूरा किस्सा तुरंत बयान कर देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button