HOMEMADHYAPRADESH

Railway News: जबलपुर कटनी से गुजरने वालीं इन स्पेशल यात्री गाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ी

Railway News: स्पेशल यात्री गाड़ियों के संचालन की अवधि बढ़ी

जबलपुर। पश्चिम मध्य से गुजरने वाली कई स्पेशल यात्री गाड़ियां चल रही है। इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रहीं स्पेशल गाड़ियों के चलने की अवधि को पूर्व अधिसूचित तिथि से आगे अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल गाड़िया अपने निर्धारित दिन, ठहराव समय सारिणी और कॉम्पोजिशन के अनुसार ही चलेगी। ये स्पेशल ट्रेनें पमरे के जबलपुर एवं भोपाल स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी अवधि: गाड़ी संख्या 02521-02522 बरौनी.एर्नाकुलम.बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02521 बरौनी.एर्नाकुलम साप्ताहिक सोमवार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से और गाड़ी संख्या 02522 एर्नाकुलम.बरौनी साप्ताहिक शुक्रवार स्पेशल ट्रेन 3 सितम्बर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन भोपाल एवं इटारसी से गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 02577-02578 दरभंगा-मैसूर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02577 दरभंगा.मैसूर साप्ताहिक मंगलवार स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से और गाड़ी संख्या 02578 मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 3 सितम्बर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 02389-02390 गया-चैन्नई-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02388 गया-चैन्नई साप्ताहिक रविवार स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से और गाड़ी संख्या 02390 चैन्नई-गया साप्ताहिक मंगलवार स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर और बालाघाट स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 03251-03152 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 03251 पाटलिपुत्र से यशवंतपुर साप्ताहिक शुक्रवार स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त से और गाड़ी संख्या 03252 यशवंतपुर से पाटलिपुत्र साप्ताहिक सोमवार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

गाड़ी संख्या 03259-03260 पटना-सीएसएमटी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक रविवार, बुधवार स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से और गाड़ी संख्या 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना साप्ताहिक मंगलवार, शुक्रवार स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

गाड़ी संख्या 02545-02546 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक गुरुवार स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त से और गाड़ी संख्या 02546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक शनिवार स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

गाड़ी संख्या 05547-05548 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सोमवार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से और गाड़ी संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल सप्ताहिक बुधवार स्पेशल ट्रेन 1 सितम्बर से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

 

गाड़ी संख्या 05563-05564 जयनगर-उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक गुरुवार स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त से और गाड़ी संख्या 05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक रविवार स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

 

गाड़ी संख्या 05267-05268 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक शनिवार स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त से और 05268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल साप्ताहिक शनिवार स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button