HOMEज्ञानराष्ट्रीय

PM Kisan Samman Nidhi 2022: इन दस्तावेज के बगैर नहीं मिलेगी सम्मान निधि, तुरंत करें अपडेट

Kisan Samman Nidhi 2022: इन दस्तावेज के बगैर नहीं मिलेगी सम्मान निधि, तुरंत करें अपडेट

Kisan Samman Nidhi 2022

किसानों के हित के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हाल ही कुछ अपडेट किया गया है और इस अपडेट के बाद किसान भाइयों को जल्द अपने खाते में जरूरी दस्तावेजों का जमा करना होगा, तभी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त प्राप्त हो सकेगी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत नए साल के पहले दिन 10वीं किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। अब हाल रही में केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना 2022 में बड़ा बदलाव किया है, जिसका असर 12 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत किसानों पर पड़ेगा। दरअसल अब किसानों को अगली किस्त के लिए कई दस्तावेज अपडेट करने होंगे, नहीं तो उन्हें सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं प्राप्त होगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ये बदलाव

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत अभी तक किसान पंजीकरण के बाद अपनी स्थिति की जांच कर सकते थे, आवेदन की स्थिति क्या है, बैंक खाते में कितना पैसा आया या कब आया आदि। लेकिन अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे। अभी तक किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था। लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नंबर के जरिए यह स्थिति नहीं देख पाएंगे। अब किसान अपने आधार और बैंक खाते से ही अपने खाते में बारे में अपडेट स्थिति जांच सकते हैं।

OTP प्रमाणीकरण

आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘EKYC’ विकल्प पर क्लिक करें या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क करें। आप इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। इसके लिए https://pmkisan.gov.in/ portal पर जाएं। और दायीं तरफ सबसे ऊपर आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें। अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं। अब राइट साइड में Farmers Corner पर क्लिक करें। इसके बाद आप Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुलने के बाद अपना अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट डालें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

किस्त पाना है तो ये दस्तावेज अनिवार्य

किसान सम्मान निधि योजना के तहत नए पंजीकरण के लिए राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। किसान भाई राशन कार्ड की PDF भी अपलोड कर सकते हैं। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और डिक्लेरेशन की हार्ड कॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़े के खात्मे के साथ पंजीकरण पहले से आसान हो जाएगा।

जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पीएम मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए हर साल 6,000 रुपये सीधे किसान के खाते में भेजे जाते हैं, जो दो-दो हजार रुपए की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 10 किस्त दी जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button