HOMEMADHYAPRADESH

Online electricity Bill Payment जमा कीजिए बिजली बिल ऑनलाइन, पाइए 500 रुपए तक की छूट

Online electricity Bill Payment जमा कीजिए बिजली बिल ऑनलाइन पाइए 500 रुपए तक की छूट

Online electricity Bill Payment आनलाइन बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को अब 500 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह राशि सीधे बिल की कुल राशि में से कम हो जाएगी।

इसका लाभ अप्रैल से दिया जाने लगा है। अभी तक यह छूट न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक मिलती थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ 16 जिलों के उपभोक्ता ले सकेंगे। इसके दायरे में भोपाल के 4.50 लाख उपभोक्ता भी आएंगे, जो बिजली बिलों की राशि का आनलाइन भुगतान कर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए छूट का दायरा बढ़ाया है।

electricity Bill Payment

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से करीब 75 प्रतिशत उपभोक्ता नकद भुगतान की जगह आनलाइन भुगतान करना पसंद कर रहे हैं।

पहले आधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी

 

अभी इतनी छूट मिलती थी : अभी आनलाइन बिल भुगतान करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये तक की छूट दी जाती थी।

500 रुपये तक दी जाएगी

अब यह छूट 500 रुपये तक दी जाएगी। चार हजार रुपये आनलाइन जमा करने पर 20 रुपये से अधिक की छूट मिलेगी। पांच हजार रुपये आनलाइन जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपये, 50 हजार रुपये भुगतान करने वालों को 250 रुपये, एक लाख रुपये बिल भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।

उच्चदाब उपभोक्ता

उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति एक बिल की कुल राशि आनलाइन भुगतान करने पर 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की छूट पूर्व से दी जा रही है।

तरीका electricity Bill Payment

एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआइ, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वालेट (फोन-पे, अमेजन-पे, गूगल-पे, पेटीएम एप) एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button