HOMEMADHYAPRADESHज्ञानराष्ट्रीय

Jabalpur EOW Raid At RTO: जबलपुर आरटीओ के घर मिले 16 लाख रुपये नगद, अधिकारी भी चौंक गए

Jabalpur EOW Raid At RTO

Jabalpur EOW Raid At RTO जबलपुर के आरटीओ संतोष पाल के घर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने छापा मारा है। ईओडब्ल्यू को जांच में कमाई के मुकाबले 650 प्रतिशत संपत्ति मिली है। घर पर 16 लाख रुपये तो नगद मिले हैं। ईओडब्ल्यू के अधिकारी भी जब आरटीओ के घर पहुंचे तो वहां की शानो-शौकत देखकर दंग रह गए।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ यानी ईओडब्ल्यू को जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति की शिकायतें मिली थी। इसकी जांच के लिए स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में की गई। जांच में पाया गया कि संतोष पाल और आरटीओ में ही क्लर्क उनकी पत्नी रेखा पाल की वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके खर्च और अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है। यानी उन्होंने अपने सेवा काल में जितना पैसा कमाया, उससे उनकी संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक है।

जांच के दौरान जबलपुर और सागर की संयुक्त टीमों ने संतोष पाल के जबलपुर में शताब्दीपुरम स्थित निवास, फार्म हाउस, स्कीम नंबर 41 के प्लॉट की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास यह संपत्ति पाई गई है।

Jabalpur EOW Raid At RTO

1. जबलपुर में ग्वारीघाट वार्ड में एक आवासीय भवन (1247 वर्गफीट)
2. जबलपुर में शंकर शाह वार्ड में एक आवासीय भवन (1150 वर्गफीट)
3. शताब्दीपुरम में दो आवासीय भवन (10 हजार वर्गफीीट)
4. कस्तूरबा गांधी वार्ड में एक आवासीय भवन (570 वर्गफीट)
5. गढ़ा फाटक जबलपुर इलाके में एक आवासीय भवन (771 वर्गफीट)
6. ग्राम दीखाखेड़ा, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)
7. आई-20 कार
8. स्कॉर्पियो
9. दो बाइक (पल्सर और बुलेट)

Show More

Related Articles

Back to top button