HOMEMADHYAPRADESHजबलपुर

Jabalpur केंद्रीय मंत्री के बेटे के साथ टोल कर्मचारियों ने की मारपीट

Jabalpur केंद्रीय मंत्री के बेटे Prabal singh patel के साथ टोल कर्मचारियों ने की मारपीट

Prabal singh patel जबलपुर Jabalpur में बरगी थाना क्षेत्र में बहोरीपार टोल नाका पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल एवं उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है।

केंद्रीय मंत्री के बेटे से मारपीट की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

बरगी पुलिस ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (23) सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचा था। सभी लोग खाना खाने खाने के बाद तीन अलग-अलग फोर व्हीलर में सवार होकर रात करीब 2:30 बजे अपने घर सैनिक सोसायटी जाने के लिए निकले। रात करीब 2:45 बजे तीनों गाड़ियां बहोरीपार टोल प्लाजा पर पहुंची। पहली गाड़ी में बैठे शोभित राय के साथ टोल कर्मचारियों ने बिना कारण गाली गलौज करना शुरू कर दिया। कार क्रमांक एमपी 49 सी 5598 मैं बैठे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल पटेल ने टोल कर्मचारियों को गाली गलौज करने से मना किया। तभी टोल कर्मचारियों ने प्रबल पटेल एवं अन्य सभी लोगों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और डंडा मारकर कार का कांच तोड़ दिया। इसके बाद 10-12 कर्मचारी हाथ में लाठी एवं लोहे की राड लेकर आए और प्रबल पटेल एवं उसके साथियों के साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान अखिलेश यादव के सिर पर एवं दुर्गेश पटेल को पैर में चोट लग गई। इसके बाद सभी जान से मारने की धमकी देते हुए टोल प्लाजा छोड़कर भाग गए।

Show More

Related Articles

Back to top button