ज्ञानराष्ट्रीय

IRCTC Tour Package अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर जैसे कई तीर्थ करने का मौका

अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर जैसे कई तीर्थ करने का मौका

IRCTC Tour Package: नए साल (New Year 2022) में अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर जैसे कई तीर्थ करने का मौका मिलेगा. बता दें इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. तो आप भी एक बार पैजेज की डिटेल्स चेक कर लें-

IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन धार्मिक यात्रा के लिए सबसे किफायती है. इस पैकेज में आप 10 दिन और 9 रात की यात्रा कर सकते हैं.

    • पैकेज का नाम – श्री राम जन्मभूमि दर्शन और पुरी-गंगासागर यात्रा
    • कितने दिन का होगा टूर – 9 रात और 10 दिन
    • बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग प्वाइंट – आगरा, ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, जौनपुर सिटी और वाराणसी
    • प्रस्थान की तारीख – 21 जनवरी 2022
    • पैकेज शुल्क – 9450 रुपये प्रति व्यक्ति
    • क्लास – स्लीपर
    • ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
    • मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

खाने और रहने की सुविधा फ्री
इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा फ्री में मिलेगी. बता दें रहने के लिए आपको शेयरिंग हॉल और धर्मशाला मिलेगी. इसके अलावा खाने में वेजिटेरियन फूड मिलेगा.

मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा रोड ट्रांसफर के लिए नॉन एसी बसों की सुविधा मिलेगी.

किन जगह पर घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आप अयोध्या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोणार्क और गया के दर्शन कर सकेंगे.

इन नंबरों पर करें संपर्क
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों 8287903909 और 8287930922 पर संपर्क कर सकते हैं

Show More

Related Articles

Back to top button