HOMEज्ञानराष्ट्रीय

IRCTC New Updates अब रेलगाड़ी में भी सफर करने वाले यात्रियों को एयर होस्टेस के तर्ज पर ही ट्रेन होस्टेस की सुविधा

एयर होस्टेस के तर्ज पर ही ट्रेन होस्टेस Train Hostess की सुविधा मिलने वाली है

IRCTC New Updates अब रेलगाड़ी में भी सफर करने वाले यात्रियों को एयर होस्टेस के तर्ज पर ही ट्रेन होस्टेस Train Hostess की सुविधा मिलने वाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी IRCTC ने रेल का सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए नया कदम लिया है।

अभी यह सुविधा प्रीमियम रेलगाड़ियों में ही दी जाएगी। जिसमें शताब्दी, गतिमान और तेजस रेलगाड़ी शामिल हैं। इन रेलगाड़ियों में महिला कर्मचारी सेवा देंगी। अब यदि आप जब भी अगली बार इन रेलगाड़ी में यात्रा करेंगे तो आपको सेवा देने के लिए ट्रेन होस्टेस मिलेंगी। आईआरसीटीसी के अनुसार इस तरह की सेवा को शुरू किया जा चुका है और हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत की गई है। सभी प्रीमियम रेलगाड़ियों में यह बदलाव किया गया है। इससे रेलवे की सुविधा में गुणवत्ता भी आएगी। रेलवे के इस प्रयोग से यात्रियों के सफर का अनुभव भी अच्छा होगा।

 

  • रेल मंत्रालय के अनुसार देश में 25 प्रीमियम रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
  • इसमें शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान,तेजस और वंदे भारत जैसी रेलगाड़ी शामिल हैं।
  • अभी होस्टेस की सेवा दिन में चलने वाली रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध हो पाएगी।
  • रात में पहले जैसी ही सुविधा मिलेगी।
  • अभी यह सुविधा राजधानी और दूरंतो में नहीं मिल पाएगी क्योंकि ये रेलगाड़ी रात-दिन दोनों समय चलती हैं।
  • इनके अलावा बाकी सभी रेलगाड़ियों में यह सुविधा मिलेगी।
  • अभी भारतीय रेलवे 12 शताब्दी,एक गतिमान, दो वंदे भारत,एक तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रही हैं।

क्यों हुआ है बदलाव?

आईआरसीटीसी के अनुसार रेल यात्रियों को और अच्छी सुविधा दी जा सके। पुरुषों की तुलना में महिला कर्मचारी सेवा बेहतर ढंग से कर सकती हैं। जैसा कि हवाई जहाज में देखने को मिलता है। इनकी बात चीत करने की शैली अच्छी होती है। यात्री शिकायत भी कम करते हैं। इससे भी बढ़कर यह बात मायने रखती है कि इस कदम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे महिलाओं को काम करने के अवसर मिलेंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button