HOMEज्ञानराष्ट्रीय

Indian Railways बदला कुछ ट्रेनों का रास्ता, कई रेलगाड़ियां रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी, देखिए लिस्ट

बदला कुछ ट्रेनों का रास्ता, कई रेलगाड़ियां रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी, देखिए लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को समय-समय पर ट्रेन के ट्रैक का मेंटेनेंस करना पड़ता है। कई बार यह मेंटेनेंस रूटीन होता है, तो कई बार किसी तकनीकी खराबी को सही करने के लिए ऐसा करना होता है। ऐसी स्थिति में भारतीय रेलवे (Indian Railway News) पहले से ही एक नोटिफिकेशन जारी कर के उसकी सूचना देता है। जब कभी ऐसी कोई एक्टविटी होती है तो कुछ ट्रेनें रद्द होती हैं तो कुछ का समय या रास्ता बदला जाता है। उत्तर रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सूचना दी है कि लखनऊ मण्‍डल के जौनपुर-महगॉंवा हॉल्‍ट के बीच ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते कुछ रेलगाड़ियां अस्थाई रूप से प्रभावित होंगी।

इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता
दिनॉंक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13009 हावडा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्‍सप्रेस तथा 13483 मालदा टाउन-दिल्‍ली जं0 फरक्‍का एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ-लखनऊ होकर चलाया जायेगा।

इन रेलगाड़ियों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा

  • दिनॉंक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस गोदान एक्‍सप्रेस, 11059 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-छपरा गोदान एक्‍सप्रेस और 19046 छपरा-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस ताप्‍ती गंगा एक्‍सप्रेस को वाराणसी, प्रयागराज से क्रमश: 90 तथा 20 मिनट लेट चलाया जायेगा।
  • दिनॉंक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13484 दिल्‍ली जं0-मालदा टाउन एक्‍सप्रेस को अयोध्‍या छावनी-शाहगंज के बीच 70 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।
  • दिनॉंक 24.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्‍सप्रेस को अयोध्‍या छावनी-शाहगंज के बीच 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।
Show More

Related Articles

Back to top button