HOMEMADHYAPRADESHराष्ट्रीय

Indian railway enquiry; पवन एक्सप्रेस हादसा: पमरे से गुजरने वाली कुछ और गाड़िया प्रभावित, यात्रा से पहले जरूर देखें

नासिक हादसा: पमरे से गुजरने वाली कुछ और गाड़िया प्रभावित, यहां देखें पूरी जानकारी

Indian railway enquiry मध्य रेल, भुसावल मंडल में नासिक के पास गाड़ी संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बे आज 03.04.2022 को करीब 15:10 बजे डाउन लाइन पर 171/31 किमी (नासिक के पास) इगतपुरी और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए थे। अप लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है। जिसके चलते मध्य रेल से चलने वाली कुछ और गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

1) 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेंस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.04.2022 को परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर गंतव्य को जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर रत्नागिरी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.04.2022 को  परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर गंतव्य को जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.04.2022 को परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर गंतव्य को जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 12534 सीएसएमटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04.04.2022 को परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर गंतव्य को जाएगी।

WCR ने यात्रियों से अनुरोध है किया कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

Show More

Related Articles

Back to top button