HOMEराष्ट्रीय

GOOD NEWS FOR Employee 49000 से 96000 तक वेतन में लाभ मिलेगा, ये है सरकार का प्लान

GOOD NEWS FOR Employee 49000 से 96000 तक वेतन में लाभ मिलेगा, ये है सरकार का प्लान

GOOD NEWS FOR Employee :त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे मिल सकते हैं।  एक तरफ जहां 4 फीसदी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं उम्मीद है कि दशहरे से पहले फिटमेंट फैक्टर पर भी विचार किया जा सकता है.  यदि ऐसा होता है तो मूल वेतन 26000 होगा और विभिन्न स्तरों के कर्मचारियों को 49000 से 96000 तक वेतन में लाभ मिलेगा।

8वां वेतन आयोग नवीनतम अपडेट

8th Pay Commission Latest Updates: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें पूरे देश में लागू हैं और इसका लाभ कर्मचारियों को भी मिल रहा है‌। हालांकि, कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्हें जितनी सिफारिश की गई थी, उससे कम वेतन मिल रहा है। Employee unions का कहना है कि वे इस संबंध में एक ज्ञापन तैयार कर रहे हैं, जिसे जल्द ही सरकार को सौंपा जाएगा।  इस ज्ञापन में सिफारिशों के अनुसार वेतन बढ़ाने या 8वां वेतन आयोग लाने की मांग की जाएगी।  दूसरी ओर, सरकार ने सदन में आठवीं वेतन राशि लागू करने के विषय पर किसी भी विचार को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है।

When will the 8th pay commission come: वेतन आयोग के बारे में बात करते हुए एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का  कहना  है  कि  साल  1986  से  Central government हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग लाती है।  1986 के बाद यह 1996 और 2006 से 2016 तक आ गया है। वर्तमान वेतन आयोग वर्ष 2016 में आया है और इसके अनुसार यदि हम इसे देखें तो अगला वेतन आयोग यानि 8वां वेतन आयोग हो सकता है।  वर्ष 2026 में लागू किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button