खेल

CRICKET: श्रीलंका के घटिया प्रदर्शन से नाराज फैंस का हंगामा, भारत को विजेता घोषित किया गया

CRICKET: श्रीलंका के घटिया प्रदर्शन से नाराज फैंस का हंगामा, भारत को विजेता घोषित किया गया
पल्लेकेल। श्रीलंका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के लिए भारत को 218 रनों की दरकार थी, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है। भारत ने 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए थे। इस दौरान श्रीलंका के घटिया प्रदर्शन से नाराज फैंस ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों के काफी समझाने के बाद भी जब उत्पात नहीं थमा तो भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।महज 9 रन पर शिखर धवन (5) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली (3) भी कुछ खास नहीं कर सके। पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए केएल राहुल भी 17 के निजी स्‍कोर पर आउट हुए। केदार जाधव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि रोहित शर्मा (122) और महेंद्र सिंह धोनी (61) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। जसप्रीत बुमराह (27/5) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में रविवार को श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 217 रन ही बना पाई। बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया। उपुल थंरगा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे चमारा कापुगेदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निरोशन डिकवेला (13) के साथ पारी की शुरुआत करने दिनेश चांडीमल आए थे। डिकवेला को बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया। वह 18 के कुल स्कोर पर बुमराह की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। बुमराह ने 10 रन बाद कुशल मेंडिस (1) को भी पवेलियन भेज दिया।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button