HOMEKATNIMADHYAPRADESH

CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की घोषणा

CM in Katni मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कटनी जिला अस्पताल परिसर का नाम कर्म योगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के नाम से करने की घोषणा की साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा ऐसी नीति बनाए जाने की घोषणा भी की जिसमें अगर कोई पुत्र अपने माता-पिता के नाम से जन सेवा का कार्य करता है तो उस कार्य का नाम उसके माता-पिता के नाम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अंजुमन स्कूल परिसर में स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के नाम से बनने वाले चिकित्सालय भवन के भूमि पूजन के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि संजय पाठक में अपने पिता की स्मृति में जो कार्य किया है वह अनुकरणीय तथा ऐतिहासिक है हर पिता का यही स्वप्न होता है कि पुत्र उसका नाम रोशन करें और आज संजय ने वह कर दिखाया।

सीएम श्री चौहान ने कहा कि अपने लिए जिए तो क्या जिए जीना तो वही है कि हम दूसरों के काम आए उन्होंने यह भी कहा कि संपन्नता का सदुपयोग जनहित में किया जाए तो यह अनुकरणीय बनता है श्री चौहान ने पूरे पाठक परिवार को इस कार्य के लिए बधाई दी एवं आज चिकित्सा डे के दिन इस बड़े कार्य को संकल्प लेने के लिए आभार जताया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि संजय पाठक ने पिता की स्मृति में जिला अस्पताल परिसर में नवीन भवन बनाने का जो संकल्प लिया वह जनभागीदारी तथा माता पिता के प्रति पुत्र के दायित्व का एक उदाहरण है नेक कार्य में वह सदैव लोगों की मदद करते हैं।

CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

पूरे क्षेत्र में संजय पाठक हर जरूरतमंद की मदद करने की कोशिश में जुटे रहते हैं श्री शर्मा ने अपने छात्र राजनीति जीवन के दौरान पूर्व मंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक के द्वारा छात्रों के प्रति हमदर्दी का उल्लेख करते हुए कुछ स्मरण भी याद किए उन्होंने कहा कि जिस महान व्यक्ति का आशीर्वाद हमेशा प्राप्त हुआ उनके क्षेत्र से मैं सांसद बनूंगा यह कभी सोचा ना था ।

CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

श्री शर्मा ने अस्पताल भवन के लिए पूरे पाठक परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

स्वागत उद्बोधन देते हुए क्षेत्रीय विधायक संदीप जयसवाल ने कहा कि मेरी राजनीतिक जीवन में श्री सत्येंद्र पाठक जी का आशीष सदैव रहा उन्हीं की प्रेरणा से मैं इस मुकाम पर हूं सदैव उन्होंने गरीबों की सेवा को अपना प्रथम कर्तव्य बनाया खुशी की बात है आज अनुज संजय भी इसी का अनुसरण कर रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि पूज्य पिता की स्मृति में जिला चिकित्सालय में आधुनिक भवन सिर्फ कटनी ही नहीं बिजरावगढ़ कथा बरही में भी होगा साथ ही उन्होंने बाबूजी की रसोई के नाम से हर गरीब को ₹5 में भरपेट भोजन देने की भी घोषणा की।

CM in katni: पूर्व मंत्री स्व सत्येंद्र पाठक के नाम से होगा कटनी जिला चिकित्सालय परिसर का नाम, CM शिवराज सिंह ने की घोषणा

इस दौरान श्री पाठक अपने पिता की याद करते हुए काफी भावुक हो गए उपस्थित हों को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर तथा विधायक संजय पाठक की मां की सूची श्रीमती निर्मला पाठक ने कहा कि संजय ने अपने पुत्र धर्म को निभाया हम ही नहीं क्षेत्र एवं पूरे जिले की जनता को संजय पर गर्व है हमारा आशीर्वाद सदैव संजय के साथ रहेगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सतीश तिवारी ने किया मंच पर मंत्री द्वय गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा  विनोद गोटिया, शशांक श्रीवास्तव, श्रीमती अलका डॉक्टर जामदार, अधिकारी गण सहित दूरदराज से आए डॉक्टर एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button