HOMEMADHYAPRADESH

irctc indian railway खजुराहो-टीकमगढ़ नई ट्रेन का सांसद VD शर्मा ने किया शुभारम्भ, जानिए अनारक्षित ट्रेन की पूरी जानकारी

irctc indian railway खजुराहो टीकमगढ़ नई ट्रेन का सांसद VD शर्मा ने किया शुभारम्भ, जानिए अनारक्षित ट्रेन की पूरी जानकारी

irctc indian railway भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा VD Sharma ने सोमवार को सुबह 5 बजे खजुराहो-टीकमगढ़ khajuraho Tikamgarh Train के मध्य अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस का भोपाल निवास से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

उन्होंने खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य नयी रेल सेवा की सौगात दिये जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ डीआरएम श्री आशुतोष कुमार, एडीआरएम श्री विवेक मिश्रा, जिला महामंत्री श्री अरविंद पटेरिया समेत अन्य रेलवे पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।

टीकमगढ़, खजुराहो व छतरपुर के तीर्थ यात्रियों, श्रमिकों और यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों, श्रमिकों, क्षेत्रीय जनता तथा बागेश्वर धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी क्रमांक 04119/04120 खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस के संचालन का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने नई रेल सेवा के संचालन पर क्षेत्रीय जनता, मीडियाकर्मियों, झाँसी मंडल से पधारे वरिष्ठ रेल अधिकारीयों एवं रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि (गाडी क्रमांक 04119 खजुराहो-टीकमगढ़) सुबह 5 बजे खजुराहो स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा दुरियागंज, बसारी, छतरपुर, इशानगर, रामपुरा, टीला, खरगापुर, सरकनपुर एवं मवई हाल्ट स्टेशन से होते हुए प्रातः 8 बजे टीकमगढ़ स्टेशन पहुचेगी। वापसी में (गाडी क्रमांक 04120 टीकमगढ़-खजुराहो) सुबह 09.30 बजे टीकमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर मवई, सरकनपुर, खरगापुर, टीला, रामपुरा, इशानगर, छतरपुर, बसारी तथा दुरियागंज स्टेशन से होते हुए दोपहर 1ः45 बजे वापस खजुराहो स्टेशन पहुचेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button