HOMEMADHYAPRADESH

Bhopal की डिप्टी कलेक्टर Nisha की हो रही प्रशंसा, ये है वजह

Bhopal की इस डिप्टी कलेक्टर की हो रही प्रशंसा, ये है वजह

Bhopal जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अधिकारी Nisha की संवेदनशीलता को देख सभी लोग गदगद हो गए। दरअसल जनसुनवाई में एक दिव्यांग महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी।

वह मजबूरी के चलते कुर्सी पर नहीं बैठ पाई, तो उनकी समस्या सुनने के लिए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे घुटने के बल जमीन पर ही बैठ गईं। शाहजहांनाबाद निवासी दिव्यांग महिला उुषा धनवाद ने उन्हें बताया कि 20 क्वार्टर पुलिस लाइन के पास उनकी झुग्गी है। जिसे पुलिस द्वारा हटाने की कोशिश की जा रही है। मुझे रहने के लिए अलग से कोई निवास स्थान दिलवाएं। डिप्टी कलेक्टर ने उनकी समस्या को सुनने के बाद तुरंत नगर निगम के अधिकारी को हाउसिंग फार आल के तहत महिला को इडब्ल्यूएस मकान दिलाने के निर्देश दे दिए।

बता दें कि मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 55 मामले आए। इनमें से दो का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बता दें कि जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button