HOME

Bank Jobs: ग्रैजुएशन के बाद बैंकिंग सेक्टर में आपके लिए हैं ये जॉब

Bank Jobs after Graduation: बैंकिंग करियर का एक आकर्षक फील्ड है। बैंकिंग क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं की वजह से युवाओं के लिए यह फील्ड आकर्षण रखता है। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए कम से कम ग्रैजुएशन तक पढ़ा होना जरूरी है...

Bank Jobs after Graduation: बैंकिंग करियर का एक आकर्षक फील्ड है। बैंकिंग क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं की वजह से युवाओं के लिए यह फील्ड आकर्षण रखता है। बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए कम से कम ग्रैजुएशन तक पढ़ा होना जरूरी है। वैसे तो 12वीं लेवल पर भी कई पदों के लिए भर्ती होती है लेकिन अधिकांश पद के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रैजुएशन है।

सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए आईबीपीएस, आरआरबी, एसबीआई और कुछ अन्य बैंकों द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। सभी परीक्षाएं लगभग तीन चरणों में होती हैं। पहले चरण में प्रीलिम्स, दूसरे चरण में मेंस और तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है। सभी राउंड्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का चयन होता है।

ग्रैजुएशन के बाद सरकारी बैंकों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाले कुछ एग्जाम इस तरह से हैं…
1. आरबीआई ग्रेड ए और ग्रेड बी एग्जाम
2. नैशनल बैंक फॉर ऐग्रिकल्चर ऐंड रूरल डिवेलपमेंट (नाबार्ड) एग्जाम
3. आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम
4. आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम
5. एसबीआई पीओ एग्जाम
6. आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम
7. आईबीपीएस एसओ/आईटी ऑफिसर एग्जाम

अगर ग्रैजुएशन में आपके पास अच्छे अंक हैं या फिर एमबीए की डिग्री है, तो बैंकिंग सेक्टर में जॉब हासिल करना आपके लिए आसान हो जाएगा। वैसे, बैंकिंग सेक्टर में दो तरह के जॉब होते हैं: पहला, क्लेरिकल और दूसरा मैनेजरियल। बैंकों में फाइनैंस, मैनेजमेंट, बिजनस, पर्सनल, मार्केटिंग, ऑपरेशन, इलेक्ट्रॉनिक सर्विस, कार्ड सर्विस, क्रेडिट ऐंड रिस्क आदि से जुड़े कार्य होते हैं। साथ ही, कई स्तर पर एंप्लॉयीज भी कार्य करते हैं, जैसे-चीफ एग्जिक्युटिव, जनरल ऐंड ऑपरेशन मैनेजर, मार्केटिंग ऐंड सेल्स, आदि। इसके लिए आपको पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनैंस करना होगा। जानें, कहां से और कैसे कर सकते हैं यह कोर्स, क्या है योग्यता की शर्तें…

क्या-क्या पढ़ें?
पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एवं फाइनैंस के तहत मूलभूत बैंकिंग, नौकरी संबंधी प्रोफाइल जैसे धन जमा करना, डिमांड ड्राफ्ट बनाना और अन्य बैंकिंग कार्यों को संभालना आदि सिखाया जाता है। विभिन्न बैंकों के बीच में बैंकिंग कार्य, आसान खाता बही, कॉर्पोरेट क्रेडिट, परियोजना क्रेडिट वित्तीय क्रेडिट और उपभोक्ता क्रेडिट आदि कार्यों को भी इसके तहत सिखाया जाता है। पाठ्यक्रम के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के तीस और 50 निजी क्षेत्र के बैंक और फाइनैंशल सेक्टर में काम करने की उम्मीदें बंधती हैं। इनमें ट्रेनिंग के बाद कई तरह के पद जैसे वित्तीय प्रबंधक, बैंक टेलर, बिल और लेखा समाहर्ता। सभी योग्य छात्रों को इन संस्थानों में प्रबंधकीय नौकरी मिलती है।

योग्यता
बैंकिंग और फाइनैंस में पीजी डिप्लोमा करने के लिए छात्र को ग्रैजुएशन के किसी भी विषय में 50 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। कई संस्थान एससी/ एसटी और ओबीसी को 5 फीसदी तक की छूट भी प्रदान करते हैं। बैंकिंग की तैयारी करने के लिए छात्र ग्रैजुएशन के बाद दो साल का एमबीए करने के बजाए पीजी डिप्लोमा को तरजीह देते हैं, क्योंकि यहां एक साल के कोर्स के बाद ही उन्हें बैंकों में अच्छी नौकरी मिल जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button