HOME

Gwalior Big Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत

Gwalior Big Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत

Gwalior Big Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, दो की मौत । पुरानी छावनी इलाके में दो मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह लोग ट्रैक्टर ट्राली से बाजार गए थे, इसके बाद अपने साथियों के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी। जिन मजदूरों की मौत हुई, वह ड्राइवर के पास मडगाड पर बैठे हुए थे, ट्राली में करीब 25 लोग सवार थे।

टक्कर लगने से एक युवक के तो पैर कुचल गए, जिससे अधिक खून निकला और उसने दम तोड़ दिया। एक मजदूर के सिर में चोट लगी, इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर इनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

पुरानी छावनी इलाके में ग्राम सुसैरा कोठी में ईंट का भट्टा है। यहां करीब आधा सैंकड़ा मजदूर काम करते हैं। सप्ताह में एक दिन यह लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं। ठेकेदार के ट्रैक्टर से ही यह लोग बाजार जाते हैं। बीते रोज करीब 30 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बाजार गए थे। बानमौर में खरीदारी की, इसके बाद यह लोग ट्रैक्टर ट्राली से ही वापस जा रहे थे।

ट्रैक्टर अमन सिंह चला रहा था। मडगाड पर राकेश खान उम्र 30 वर्ष, राजा आदिवासी उम्र 25 वर्ष और रवि आदिवासी बैठे हुए थे। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली बायपास रोड स्थित गोपालपुरा चौराहे पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में कंटेनर क्रमांक यूपी 81 सीटी 4094 आ रहा था। कंटेनर चालक ने सामने से ट्रैक्टर में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई। मडगाड पर बैठे रवि आदिवासी, राकेश खान और राजा आदिवासी उछलकर सड़क पर गिरे। राकेश खान के पैरों को कुचलता हुआ कंटेनर आगे निकल गया।

जहां हादसा हुआ, वहां सुनसान इलाका था। ट्राली में बैठे मजदूर भी गिर गए, लेकिन इन्हें हल्की चोट आईं। इन लोगों ने ठेकेदार को सूचना दी। ठेकेदार अपनी गाड़ी से आया और घायलों को अस्पताल ले गया। यहां राकेश खान और राजा आदिवासी को डाक्टर ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। नारायण आदिवासी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button