Corona newsHOME

Coronavirus LIVE: 72 दिन में पहली बार सबसे कम 70,421 नए मरीज मिले, मौतों ने बढ़ाई

Coronavirus LIVE: For the first time in 72 days, 70,421 new patients were found,

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। वहीं गोवा समेत कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है। कर्नाटक की 18 ग्राम पंचायतों में आज से 21 जून तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।देश में पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,921 लोगों की जान चली गई है। देश-दुनिया की कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…
लाइव अपडेट

09:59 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: सक्रिय मामलों में गिरावट जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।

09:57 AM, 14-Jun-2021
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या घटी है, लेकिन मौतों की आंकड़ा अब भी डरा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई। बता दें कि देश में पिछले लंबे समय से कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार से अधिक बनी हुई है।

09:54 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: 2.95 करोड़ हुई संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार को 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 पहुंच गई है।

09:27 AM, 14-Jun-2021
कोरोना: नए मरीजों की संख्या घटी, मौतों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। राहत की बात ये है कि दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में 70,421 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3921 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि 72 दिनों बाद कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे कम है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button