MADHYAPRADESHराष्ट्रीय

मध्यप्रदेश में चार राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा

मध्यप्रदेश में चार राज्यों की बसों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा

ग्वालियर ।  मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्यों में कोरोना की बिगड़ते हालात को देखते हुए और अपने यहाँ के हालात देखने के बाद चार राज्यों की बसों की एंट्री पर लगी रोक को बढ़ा दिया है अब ये प्रतिबंध 23 मई तक रहेगा।  पहले सरकार ने 15 मई तक बसों की एंट्री पर रोक लगाई थी।

कोरोना  की चैन को ब्रेक करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार  हरसंभव उपाय कर रही है। इसमें बसों के संचालन को रोकना  भी शामिल है जिससे दूसरे राज्यों के सक्रमितों पर नियंत्रण किया जा सके इसलिए मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने 23 मई तक महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की बसों के आवागमन पर रोक लगा दी है।

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के अपर आयुक्त अरविन्द सक्सेना  हस्ताक्षर से जारी आदेश में मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रीय उप परिवहन आयुक्त और क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कोरोना वायरस के व्यापाक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को देखते हुए लोकहित में यह आवश्यक है कि 23 मई तक महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की बसों के आवागमन को स्थगित किया जाता है

Show More

Related Articles

Back to top button