HOMEMADHYAPRADESH

Indian Railways IRCTC Big Update श्रीधाम, शक्तिपुंज, महाकौशल सहित 08 गाडि़यों में सामान्य टिकिट बहाल

Indian Railways IRCTC Big Update श्रीधाम, शक्तिपुंज, महाकौशल सहित 08 गाडि़यों में सामान्य टिकिट बहाल

Indian Railways IRCTC Big Update। कोविड-19 के चलते सामान्य दर्जे की बंद टिकिट पर यात्रा की सुविधा पुन: प्रारंभ करने के रेल प्रशासन के चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत् आज शुक्रवार 01 अप्रैल से मंडल की 08 यात्री गाडि़यों में यात्रियों को बुकिेंग काउंटर से रेलवे की सामान्य दर्जे की टिकिट मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

इस संबंध में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर-निजामुद्दीन (श्रीधाम) ट्रेन नं. 12192, महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12189, दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12181, शक्तिपुंज एक्स़प्रेस ट्रेन नं. 11447, साप्ताहिक जबलपुर-यशवंतपुर एक्स‍प्रेस ट्रेन नं. 12194 तथा रीवा से प्रारंभ होने वाली रीवा-अम्बेेडकरनगर ट्रेन नं. 11703, रीवा-बिलासपुर ट्रेन नं. 18248 एवं सतना-कटनी-जबलपुर होकर चलने वाली रीवा-राजकोट ट्रेन नं. 22938 गाडि़यों के अनारक्षित कोच में अब सामान्य दर्जे की अनारक्षित टिकिट स्टेशनों पर विंडो से प्राप्त करके यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भोपाल एवं कोटा मंडल की चार-चार यात्री गाडि़यों में भी पश्चिम मध्य रेल ने इसी तरह की सुविधा बहाल की है।

उल्लेखनीय है कि मंडल में प्रथम चरण में 07 मार्च से इंटरसिटी गाडि़यों में भी उक्त व्यवस्था प्रारंभ की गई थी तथा आगामी 01 मई से 24 अन्य मेल एक्सप्रेस गाडि़यों में भी उक्ते सुविधा प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।

कटनी-मैहर-सतना के लिए चलेगी स्पे‍शल ट्रेन

श्री रंजन ने बताया कि इसी तरह नवरात्र पर्व को देखते हुए रेल प्रशासन ने मैहर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कटनी से मैहर होकर सतना के लिए मेला स्पेशल ट्रेन नं. 01127 भी चलाने का निर्णय लिया गया है। 12 कोचों की इस गाड़ी को कटनी से कल शनिवार 02 अप्रैल को प्रात: 05:45 बजे रवाना किया जाएगा जोकि मैहर सुबह 07:40 तथा सतना 09:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी सतना से 10:40 बजे चलकर मैहर 11:25 बजे पहुंचकर वापस कटनी 13:45 बजे आ जाएगी। यह गाड़ी 02 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य 15 ट्रिप चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button