KATNIMADHYAPRADESH

Katni News: विश्वासघात: लोडर में लिफ्ट देकर बैठाया फिर रास्ते मे लूट लिया

कटनी।  कटनी के NKJ पुलिस ने लिफ्ट देकर लोडर ऑटो में लूटपाट करने के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।फरियादी अजय सिंह कल थाना एनकेजे कटनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल की शामः 08:00 बजे ट्रेन से विसाखापटनम से मुड़वारा कटनी में उतरे थे साथ में दोस्त अजय सिंह भी था।मु ड़वारा से ऑटो में बैठकर जुहला बायपास गये थे फिर दोनों लाकडाउन होने से साधन न मिलने से विगढ़ की ओर पैदल चलने लगे। तभी पीछे से एक छोटा हाथी लोडर आया जिसे हमने रूकवाया और बोले की हमें विगढ़ जाना है, ले चलो तो छोटा हाथी वाले ने कहा पीछे बैठ जाओं तो दोनों लोग लोग लोडर में पीछे बैठ गये।

जिसमें तीन आदमी बैठे फिर दो और आकर बैठकर गये दूर जाने के बाद पीछे बैठे तीन व्यक्तियों द्वारा चाकू अखाकर दो नग मोबाइल पैसे तथा बैग छीन लिये और हमें मारपीट कर नीचे उतार दिये।

उतरते समय दोनो लोगो ने छोटा हाथी सफेद रंग का जिसका नंबर एम पी  21 एल 0489 लिखा था, देख लिया था।

फरियादियों ने कहा कि वह लोग डर गये थे, इस कारण रिपोर्ट करने नही आये आज  कटनी जाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिस पर थाना एनकेजे कटनी में अप … 168/21 धारा 392, 394  कायम कर विवेचना में लिया गया।

एक टीम गठित की गई,  लोडर के रजिस्टेशन नंबर अनुसार माधवनगर तलाश किया, उसके द्वारा बताया गया कि उक्त लोडर मुकेश जयासवाल को बेच दिया है।

फिर मुकेश जायसवाल उर्फ हर्ष पिता स्त्री जवाहर लाल जयसवाल 26 साल निवासी खिरहनी फाटक के घर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली तो मुकेश  द्वारा अपने साथियों के साथ घटना करना कबूला।

मुकेश के अलावा आशीष चौधरी पिता मुन्ना चौधरी उम्र 22 साल निवासी तिलक कॉलेज प्रेमनगर थाना तथा लकी पाठक पिता किशनलाल पाठक उम्र 23 साल निवासी तिलक कॉलेज रोड कटनी गटागट फैक्ट्री विवेक ठाकुर पिता स्व हुकुम सिंह ठाकुर छोटी खिरहनी को पकडकर पूछताछ किया एवं जनको करने से लूटा गया समान दो नग मोबा । एक छोटा पंखा, नगदी रकम 8000 रू  एवं घटना में प्रयुक्ता लोडर एम 0 पी 021 एल 0462 आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई है ।

इस त्वरित कार्रवाई में थाना एनकेजे कटनी के प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, उप निरीक्षक अंकिता तिवारी, दिनेश करोसिया,  कप्तान सिंह,  दिनेश बघेल,  सतीश हल्दकार आरिफ हुसैन, दीपक तिवारी, चन्द्रेश सिंह, प्रमोद सिंह की सराहनी भूमिका रही है ।

Show More

Related Articles

Back to top button