HOME

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया लघु उद्योग भारती के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

कटनी। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच कार्य करने वाला राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती म. प्र. के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास भोपाल पर किया गया।

संगठन के प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी द्वारा मुख्यमंत्री को कैलेंडर की जानकारी देते हुए बताया गया कि लघु उद्योग भारती द्वारा प्रतिवर्ष हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर कैलेंडर जारी किया जाता है जिसमें जीएसटी, इनकम टैक्स, एमएसएमई ,श्रम विभाग, खाद्य विभाग, एमपीआईडीसी जैसे अनेक प्रमुख विभागों की विभिन्न योजनाएं एवं नियमों की जानकारी समाहित की गई है यह कैलेंडर प्रत्येक उद्यमी के लिए बहुत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहने वाला है विमोचन के पश्चात डॉ यादव से एमएसएमई के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके साथ ही मंडी टैक्स , दोहरा संपत्ति टैक्स, फ्री होल्ड संपत्ति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव पश्चात जल्द से जल्द इन सभी विषयों के निराकरण का भरोसा दिलाया ।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र गुप्ता, पूर्व अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री श्री सुधीर दाते, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा ,प्रदेश महामंत्री श्री अरुण सोनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरविंद मनोहर काले की उपस्थिति रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button