HOME

विभिन्न खंडपीठ के न्यायाधीशों के स्थानांतरण होने पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आत्मीय भव्य विदाई सम्मान समारोह हुआ आयोजित

कटनी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन पर विभिन्न खंडपीठों के न्यायाधीशों का स्थानांतरण होने पर आत्मीय भव्य विदाई सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम के संबंधित जानकारी समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने बताया कि आज हमारें कोर्ट से जिन सम्माननीय जजों का स्थानांतरण हुआ है उनसभी का जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अधिवक्ता अमित शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में आत्मीय भव्य विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में मंचासीन न्यायाधीशों स्वागत वंदन अभिनंदन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष संतु परौहा, कोषाध्यक्ष निर्मल दुबे मीत धवल, अधिवक्ता पुस्तकालय प्रभारी संदीप नायक वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक जैन श्री सनत शुक्ला भूपेश जायसवाल सुदेश पांडे ए मनीष शुक्ला अजय सिंह राठौड़ प्रमोद मिश्रा संजय बक्शी अनुज तिवारी दुष्यंत कुमार गुप्ता एंव अधिवक्ता श्रीमति मीना सिंह बघेल,सुश्री माडंवी पांडेय, अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता रवीन्द्र गुप्ता,मोनू पांडेय,पुस्तकालय प्रभारी एंव समस्त पदाधिकारीगण द्वारा स्मृति चिन्ह एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

तत्पश्चात उक्त तक उदगार विदाई सम्मान समारोह के दौरान विशेष न्यायाधीश महोदय ने अधिवक्ताओं से अपने विचारोंको व्यक्त करते हुए कहा कि बार को उस सीमा तक सशक्त बने रहना चाहिए जहां तक न्यायपालिका निरंकुश न हो।

कटनी इस दौरान अन्य न्यायाधीशगणों ने अपने अपने उद्बोधन में इस बात का विशेष रूप से जिक्र किया कि जब उनका ट्रांसफर कटनी के लिए किया गया तब उनके मन में कटनी बार के लिए काफ़ी ज्यादा भ्रांति थी लेकिन जब यहां पर आये तो कटनी बार का सामंजस्य बहुत बढ़िया लगा । लोग कटनी बार को बिना वजह बदनाम करते हैं यहां के अधिवक्ताओं की यादें उन्हें हमेशा याद रहेंगी। आगे भी इसी तरह का सामंजस्य हमेशा बनाए रखिए वहीं अधिवक्ताओं के मध्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी के अध्यक्ष अमित शुक्ला के द्वारा किए गए विदाई समारोह आयोजन की भूरी भूरी प्रंशसा लगातार हो रही थी कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अनुज तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के समस्त सम्मानित सीनियर अधिवक्ता गण एंव जूनियर मातृशक्ति अधिवक्ता गणों द्वारा माननीय न्यायधीशों को शुभकामनाये दी .

Show More

Related Articles

Back to top button