HOME

छात्रों को दिया गया हाइड्रोपोनिक्स खेती एवं टमाटर उत्पादन का प्रशिक्षण

कटनी। शासकीय महाविद्यालय विजय राघवगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों को प्राचार्या डॉक्टर सुषमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉ अरुण सिंह एवं डॉ सुमन पुरवार के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बिना मिट्टी के पौधे को पानी के ऊपर उगाने की तकनीक जल संवर्धन या हाइड्रोपोनिक्स कहलाती है इस विधि में मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती फसल उत्पादन में वृद्धि तथा कीट एवं रोग कम लगते हैं हाइड्रोपोनिक्स सेटअप के अंतर्गत घटक कंटेनर ग्रो ट्रे। वृद्धि का माध्यम। पोषक तत्व समाधान तथा हाइड्रोपोनिक्स सेटअप के प्रकार उतार और प्रवाह प्रणाली। पोषक तत्व फिल्म तकनीक। ड्रिप तथा विक सिस्टम । एरोपोनिस्क तथा हाइड्रोपोनिक्स खेती के लाभ का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

टमाटर के जैविक उत्पादन के लिए जलवायु भूमि टमाटर की देसी एवं शंकर किस्म बीज की मात्रा बोनी का समय बीज एवं कल्चर उपचार नर्सरी तथा पौधों की रोपाई जैविक खाद सिंचाई पौधों में मिट्टी चढ़ाना तथा सहारा देना खरपतवार नियंत्रण एकीकृत कीट एवं रोग नियंत्रण तथा फलों की तुड़ाई उपज एवं विपणन आदि का कृषि कार्य माला के अनुसार टमाटर उत्पादन हेतु विस्तृत तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button