HOMEज्ञान

PM Kisan 10th Installment एक जनवरी को PM मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे किसान सम्मान निधि

PM Kisan 10th Installment एक जनवरी को PM मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे किसान सम्मान निधि

PM Kisan 10th Installment Update: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों का 10वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा हो गई है. लाभार्थियों को इसका मैसेज भी भेज दिया गया है. आपको बता दें कि 1 जनवरी को पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात-चीत भी करेंगे.

कब आएगी 10वीं किस्त

किसानों को भेजे गए मैसेज में दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करेंगे. मैसेज में यह भी जानकारी दी गई है कि इसी दिन पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम से किसान pmindiawebcast.nic.in या फिर दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस 

अगर आपने भी ‘PM Kisan’ स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें.
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें 

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी

Show More

Related Articles

Back to top button