HOMEजरा हट के

BANK की गलती से मजदूर के खाते में जमा हो गए 2 लाख रुपए, कॉन्टैक्ट करने पर स्विच ऑफ था नंबर

बैंक की गलती से मजदूर के खाते में जमा हो गए 2 लाख रुपए, कॉन्टैक्ट करने पर स्विच ऑफ था नंबर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. बैंक (Bank) की गलती से गुजरात के एक शख्स के खाते में गलत रकम जमा हो गई. बैंक ऑफ बड़ौदा की राजगढ़ ब्रांच के कर्मचारी ने गलती से शख्स के खाते में तय रुपयों से ज्यादा रकम जमा कर दी. जैसे ही कर्मचारी को ये समझ आया तो उसने इस घटना की जानकारी तुरंत बैंक मैनेजर और हेड ऑफिस को दी. बैंक की तरफ से तुरंत गुजरात (Gujarat) के रहने वाले शख्स को फोन किया गया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. यह पता चलते ही कर्मचारी के होश उड़ गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक अधिकारी ने तुरंत पुलिस (MP Police) से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने शख्स के पास पहुंचकर बैंक को रकम वापस दिलवाई. खबर के मुताबिक ये घटना 4 मार्च की है. गलत रकम जमा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर योगेंद्र जैन राजगढ़ थाना पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. बैंक मैनेजर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 4 मार्च की दोपहर को कैशियर ने उन्हें बताया कि एक शख्स के अकाउंट में तय से ज्यादा रकम जमा हो गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button