HOME

बहोरीबंद में 5 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का सांसद वीडी शर्मा ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन

कटनी। तहसील मुख्यालय बहोरीबंद में राजस्व कामकाज हेतु अब ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी और न ही प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को। नये भवन से राजस्व विभाग का कामकाज अब बेहतर तरीके से संचालित होगा। यह बात खजुराहो -कटनी सांसद बी डी शर्मा ने बहोरीबंद में नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कहीं।

1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत राशि से हाईटेक तरीके से नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय बन गया है जो जनता को समर्पित कर दिया गया है।

इस दौरान विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा,कलेक्टर अविप्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने क्षेत्रवासियों की मांग पर बहोरीबंद को राजस्व कामकाज के मद्देनजर बड़ी सौगात प्रदान की है।

इसके साथ ही सांसद वीडी शर्मा के द्वारा 5 करोड़ रुपए की अधिक राशि से बहोरीबंद विधानसभा मैं होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया ।

जिनमे 89 लाख 77 हजार से  बिलहरी लक्षमण सागर तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण भी शामिल रहा।इसके अलावा देवगांव मैं 50 लाख रुपए से अमृत विद्यालय, स्लीमनाबाद मैं 87 लाख रुपए से बनने जा रहे स्टाप डैम,21 लाख से वसुधा पर्यटन हट निर्माण कार्य,मनरेगा योजना से 96 लाख रुपए से रीठी जनपद मैं नवीन तालाब निर्माण कार्य ,ग्राम पंचायत डांग मैं 11 लाख 85 हजार रुपए मनरेगा से चेकडैम और बहोरीबंद की ग्राम पंचायत गौरहा,पाकर ,बरही मैं 55 लाख 67 हजार रुपए मनरेगा से चेक डैम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

वही बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर सहयोग राज्य सरकार की ओर से मिल रहा है।आगामी समय मैं जो भी विकास की कमी है उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लाल कमल बंसल,अर्पित अनुरोध अवस्थी, अश्विनी गौतम,एसडीएम राकेश चौरसिया,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश ब्योहार,दीपू शुक्ला,सतीश नायक,अमित पुरी गोस्वामी,अजीत महोबिया सहित जनप्रतिनिधियों,अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Show More

Related Articles

Back to top button