HOMEKATNI

OMG गजब के चोर: हाइड्रा गाड़ी से करते थे चोरी, ACC प्लांट में कन्वेयर बेल्ट में चोरी के बाद पकड़े गए

ACC प्लांट में कन्वेयर बेल्ट रोलर , मोटर पंप एवं लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

OMG गजब के चोर: कटनी जिले में चोरों की एक वारदात कुछ ऐसे घटित की जाती थी जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल ये चोर हाइड्रा गाड़ी से काफी ऊंचाई तक पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ACC के निर्माणाधीन प्लांट में चोरी के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हाइड्रा गाड़ी यूं तो कई कठिन कार्य मे उपयोगी होती है लेकिन चोरी में इसका उपयोग पहली बार सुना गया।

ACC के निर्माणाधीन अमैठा प्लांट में कन्वेयर बेल्ट रोलर  मोटर पंप एवं लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कैमोर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया एवं एसडीओपी विजय राघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के निर्देशन में कैमोर पुलिस के द्वारा अमैठा में निर्माणाधीन ए. सी. सी. सीमेंट प्लांट में रखें कन्वेयर बेल्ट रोलर , ए. सी.आई. डी. अनलोडेड मोटर पंप एवं लोहे की प्लेटो की चोरी करने वाले आरोपियों को चोरी के सामान के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

हाइड्रा गाड़ी से करते थे चोरी

निर्माणाधीन अमैठा ए.सी.सी. प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर दीपक त्रिपाठी के द्वारा अमैठा प्लांट से चोरी होने की रिपोर्ट की गई कि जिस पर टीआई कैमोर अरविंद जैन , उप निरीक्षक आरपी रावत , प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , प्रधान आरक्षक अतुल तिवारी आरक्षक अचल के द्वारा तत्काल पतासाजी करते हुए प्लांट के अंदर काम पर लगी हाइड्रा गाड़ी GJ 12 CM 0639 के हेल्पर संजय गर्ग निवासी ग्राम ककरा थाना बदेरा जिला सतना को पकड़ा जा कर हाइड्रा गाड़ी के केबिन में रखा हुआ चोरी किया गया माल कीमती 90000 रुपए का बरामद करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस द्वारा पकड़े गए । आरोपी संजय गर्ग द्वारा बताया गया कि हाइड्रा गाड़ी के चालक मोनू शर्मा निवासी ग्राम ककरा थाना बदेरा जिला सतना के साथ मिलकर उसके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा चोरी में प्रयुक्त हाइड्रा गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button