HOMEज्ञान

IRCTC, रेलवे ने शुरू की परीक्षा स्पेशल ट्रेन, तीन फेरे लगाएगी, इन स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी

IRCTC, रेलवे ने शुरू की परीक्षा स्पेशल ट्रेन, तीन फेरे लगाएगी, इन स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी

भागलपुर। भारतीय रेलवे : IRCTC : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने शनिवार से परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और गया के बीच बंडेल, कटवा, अजीमगंज, बड़हरवा, भागलपुर, किऊल होकर चलेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन शनिवार से दोनों दिशाओंं में तीन-तीन फेरा लगाएगी। 03005 हावड़ा-गया परीक्षा विशेष हावड़ा से शनिवार को चलाई गई। 14 व 17 जून को रात 11:35 बजे प्रस्थान करेगी और इसके अगले दिन 3:45 बजे गया पहुंचेगी।

03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 18 तारीख को रात 11:55 बजे गया स्टेशन से रवाना होगी और इसके अगले दिन 5:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 03005 हावड़ा-गया परीक्षा विशेष ट्रेन के टिकटों की Booking पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसमें सामान्य मेल व एक्सप्रेस किराये के अतिरिक्त परीक्षार्थियों को स्पेशल चार्ज लगेगा। रियायती बुङ्क्षकग की अनुमति नहीं होने के साथ ही इस ट्रेन में तत्काल कोटा भी नहीं मिलेगा। ट्रेनों में आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह की सुविधा होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button