HOMEविदेश

VIDEO: गाजा में इजरायल का मिसाइल हमला, AP, अल जजीरा सहित कई मीडिया ऑफिस तबाह

गाजा में इजरायल का मिसाइल हमला, AP, अल जजीरा सहित कई मीडिया ऑफिस तबाह

गाजा Israel strike in Gaza । इजरायल और फलस्तीन के घमासान युद्ध लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इजराइल के आक्रामक रूख के चलते गाजा में कई मीडिया कार्यालय भी तबाह हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित ऊंची इमारत को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। इस बिल्डिंग में एसोसिएटेड प्रेस (AP), अल जजीरा समेत कई कई मीडिया ऑफिस थे।

इजराइल के मिसाइल हमले के एक घंटे पहले ही सेना ने गाजा की इस ऊंजी बिल्डिंग को खाली करने के आदेश दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी थे। इजरायल के हवाई हमले ने इस 12 मंजिला इमारत को एक पल में ही तबाह कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ पल में ही पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इमारत गिरने बाद चारों तरफ धूल के बादल छा गए। हालांकि इजराइल की ओर से यहां क्यों हमला किया गया है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

खाड़ी देशों के प्रमुख मीडिया ग्रुप अल जजीरा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को तबाह कर दिया है और इसमें अल जजीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया कार्यालय स्थित हैं। एक अन्य पत्रकार ने कहा कि सेना ने हमले से पहले टॉवर के मालिक को चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि गाजा शहर ही इससे पहले एक घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर भी इजराइल ने हवाई हमला किया था, उसके कुछ घंटे बाद ही यह एयर स्ट्राइक हुई है। शरणार्थी शिविर पर किए गए इजराइली हमले में एक परिवार के कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे भी शामिल थे।

जब से युद्ध छिड़ा, 122 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल और फलस्तीन में जब से युद्ध छिड़ा है, तब से गाजा में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 31 बच्चे और 20 महिलाएं हैं। साथ ही 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायल में भी अभी तक इस युद्ध में 8 लोग मर चुके हैं। इजरायल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। यहां बीते कुछ दिनों से दंगे भड़क गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button