HOMEजरा हट के

Chapal Chor Sap: चप्पल चोर निकला सांप, मुंह में दबाकर ऐसा दौड़ा कि किसी के हाथ ना आया, See Video

Chapal Chor Sap: चप्पल चोर निकला सांप, मुंह में दबाकर ऐसा दौड़ा कि किसी के हाथ ना आया, See Video

Chapal Chor Sap: चप्पल चोर निकला सांप, मुंह में दबाकर ऐसा दौड़ा कि किसी के हाथ ना आया, See Video सांप कितने खतरनाक और जहरीले भी होते हैं। अगर किसी के सामने सांप आ जाए तो वह इससे बच कर भागने लगता है। ऐसा ही  एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जहां एक महिला के सामने सांप आ जाता है। महिला खुद को बचाने के लिए सांप को भगाना चाहती थी। अब जल्दबाजी में महिला को जो कुछ भी सूझा उसने वहीं किया।  लेकिन इसके बाद सांप ने जो किया, वह इस महिला ने कभी नहीं सोचा होगा. महिला ने सांप पर चप्पल से हमला किया और सांप अचानक फन उठाकर सामने आया और चप्पल को लेकर भाग गया।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सांप लोगों की तरफ आने की कोशिश कर रहा है. तभी एक महिला इस सांप पर चप्पल से हमला कर देती हैं।

सांप इस चप्पल को मुंह में दबाकर भागने लगता है।  वायरल वीडियो में सांप चप्पल लेकर तेजी से रेंगता हुआ ईटों और घास के पीछे जाकर छिप जाता है। वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. सांप को मुंह में चप्पल लेकर भागते हुए देखकर सभी यूजर्स दंग हो गए।

Show More
Back to top button