HOMEराष्ट्रीय

#23फरवरी_भारत_बंद: Bharat Band का ऐलान, राजनीतिक दलों से मांगा समर्थन, यह है मांग

#23फरवरी_भारत_बंद: Bharat Band का ऐलान, राजनीतिक दलों से मांगा समर्थन, यह है मांग

#23फरवरी_भारत_बंद : Bharat Band को लेकर नई खबर है। इस बार Bhim Army Chief Chandrasekhar Aazad ने 23 फरवरी को भारत बंद की अपील की है। इस बंद का कारण सुप्रीम कोर्ट के उस ताजा फैसले का विरोध है जिसमें प्रमोशन में आरक्षण को लेकर आदेश जारी किया गया था। भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान है। मालूम हो कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उत्‍तराखंड से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान यह व्‍यवस्‍था दी थी कि प्रमोशन में आरक्षण या कोटा सिस्‍टम किसी भी मौलिक अधिकार के तहत नहीं आता है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूँ कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। चंद्रशेखर ने अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भी अपील की है कि वे भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर निकलें। भीम आर्मी की मांग है कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिये।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button