HOMEKATNIMADHYAPRADESH

मप्र को मदिरा प्रदेश कहकर कमलनाथ ने किया प्रदेश का घोर अपमान: दीपक टण्डन

पूर्व सीएम के बयान पर भाजयुमो ने किया पुतला दहन

कटनी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहे जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा थाना तिराहा में पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने कहा की कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता का अपमान करते हुए मप्र को मदिरा प्रदेश कहकर घोर अपमान किया है। अपनी कुंठित मानसिकता का उदाहरण देते हुए कमलनाथ ने जो टिप्पणी की है उससे प्रदेश का हर नागरिक आहत है। शांति का टापू कहे जाने वाले देश के ह्र्दय प्रदेश के लिए यह शब्द कदापि उचित नहीं, इस पर कमलनाथ को माफी मांगनी चाहिए।

मप्र को मदिरा प्रदेश कहकर कमलनाथ ने किया प्रदेश का घोर अपमान: दीपक टण्डन

 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा, संस्कारों का अपमान कर रहे हैं भाजयुमो और प्रदेश का युवा यह सहन नहीं कर सकेगा।

मप्र को मदिरा प्रदेश कहकर कमलनाथ ने किया प्रदेश का घोर अपमान: दीपक टण्डन

पुतला दहन में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक श्रीवास्तव, जिला महामंत्री चेतन हिंदुजा, जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, रणवीर कर्ण, मृदुल द्विवेदी, भावना सिंह, जिला कार्यालय मंत्री अम्बरीष वर्मा, पूर्व निगमाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, संदीप दुबे, सोनू बहरे,, अरशद मंसूरी, संकल्प तिवारी, अनुराग त्रिसोलिया, आशीष कुंडे, इंद्र मिश्रा, सुमित जायसवाल, शिवम पांडे, आदर्श रेशु टुड़हा, प्रवीण पांडेय, अतिन अग्रवाल, अक्षय श्रीवास्तव, राघवेंद्र खरे, पारस जैन, हर्ष पांडेय, आशु पटवा, लखन साहू, भावेश रजक, धर्मेंद्र गर्ग, सुहैल अली, राघवेंद्र गोयनका ऋतिक कुंडे, राहुल मिश्र, प्रमोद पाठक, नीरज रजक, नमन जैन, अरशिव सेन, धनंजय शिवहरे, राजीव पटेल, शुभम केवट, अनूप श्रीवास्तव अर्पित जैन, राहुल यादव, राहुल गुप्ता, रविन्द्र यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button