HOMEMADHYAPRADESH

इंदौर की महिला प्राचार्य जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन झुझती मौत से हार गई, पेट्रोल डालकर जलाया गया था

इंदौर की महिला प्राचार्य जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन झुझती मौत से हार गई, पेट्रोल डालकर जलाया गया था

MP के इंदौर में एक महिला प्राचार्य ने जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन चले द्वंद के बाद आज तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बता दें कि बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हार गई है। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन चले द्वंद के बाद आज तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ा।

आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा.इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था।

पुलिस  के मुताबिक विजयश्री नगर कालानी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट(महू) पेश कर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया।

अफसरों ने आरोपित से पूछताछ की और दोपहर को घटना स्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जब्त कर ली जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था।

Show More

Related Articles

Back to top button